नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 (Arunachal Pradesh Assembly Election 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को 60 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें मौजूदा सीएम पेमा खांडू (CM Pema Khandu) का नाम भी है।
पढ़ें :- ‘सच सामने लाने की कीमत पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जान देकर चुकाई ’, छत्तीसगढ़ सरकार का पीड़ित परिवार पर नहीं पसीजा दिल,आरोप-प्रत्यारोप के खेल में जुटी बीजेपी
Arunachal Pradesh Assembly Election 2024 : भाजपा ने 60 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, देखें किसको कहां से मिला टिकट pic.twitter.com/y6pAMRXBHv
— santosh singh (@SantoshGaharwar) March 13, 2024
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के साथ ही अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा की 11 मार्च को आयोजित हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस सूची को मंजूरी दी गई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस सूची में अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।