Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Aryan Khan Case : समीर वानखेड़े को शाहरुख संग चैट लीक पर बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, 8 जून तक गिरफ्तारी से फौरी राहत

Aryan Khan Case : समीर वानखेड़े को शाहरुख संग चैट लीक पर बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, 8 जून तक गिरफ्तारी से फौरी राहत

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉम्‍बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने IRS अध‍िकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की गिरफ्तारी पर 8 जून तक रोक लगा दी है। आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े क्रूज ड्रग्‍स केस (Cruise Drugs Case)में समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede)  रिश्‍वतखोरी और जबरन वसूली के आरोपों से जूझ रहे हैं। सोमवार को कोर्ट ने उन्‍हें शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  संग कथ‍ित चैट के लीक होने पर फटकार भी लगाई है।

पढ़ें :- Anant Ambani's second pre-wedding function: इटली से शुरू होकर सदर्न फ्रांस में खत्म होगा अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन

IRS अध‍िकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede)  पर सीबीआई (CBI) ने आपराधिक साजिश रचने और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। इस मामले में आर्यन खान (Aryan Khan)  के पिता शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  के साथ समीर वानखेड़े की कथित चैट भी सामने आई है। हाई कोर्ट में अब 3 जून को मामले की अगली सुनवाई होगी। कोर्ट ने सीबीआई(CBI)  से चैट को लेकर अगली सुनवाई तक जवाब दाखिल करने को कहा है।

अदालत ने Sameer Wankhede को लीक चैट के लिए फटकार लगाई और उनसे पूछा कि क्या वह शाहरुख संग बातचीत के मीडिया में लीक के लिए जिम्मेदार हैं। हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede)   को गिरफ्तारी से छूट को जारी रखते हुए सीबीआई (CBI)  को 3 जून को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया, जबकि वानखेड़े की टीम को 7 जून तक जवाब देना होगा। इसके बाद अगली सुनवाई 8 जून को होगी।

समीर वानखेड़े को किया जा रहा परेशान

समीर वानखेड़े, Aryan Khan ड्रग मामले के मुख्य जांच अधिकारी थे। Shah Rukh Khan कथ‍ित चैट्स में समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede)  से अपने बेटे के प्रति नरमी बरतने की मांग कर रहे हैं, जबकि पूर्व एनसीबी जोनल डायरेक्‍टर को भी इस पर उन्‍हें आश्वासन देते हुए देखा जा सकता है। कोर्ट में समीर वानखेड़े के वकील ने आरोप लगाया कि जांच में उनके मुवक्‍क‍िल पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं, बावजूद इसके एक ईमानदार अधिकारी को परेशान किया जा रहा है।

पढ़ें :- कंगना खुद की तुलना सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से करती नजर आईं,सोशल मीडिया पर चर्चाओं को दिया जन्म

सीबीआई : वानखेड़े ने लीक की है चैट
दूसरी ओर, सीबीआई (CBI)   ने दावा किया कि समीर वानखेड़े मामले से जुड़े कई सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह केस से जुड़े कई पहलुओं के बारे में जानकारी शेयर नहीं करना चाहते हैं। सीबीआई (CBI)   ने कोर्ट में यह आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede)  ने ही शाहरुख खान के साथ अपनी बातचीत को मीडिया में लीक किया है।

सीबीआई ने की गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाने की अपील
केंद्रीय एजेंसी ने कोर्ट से अपील की कि समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede)  को गिरफ्तारी के खिलाफ कोई ढाल नहीं दी जाए। हालांकि, कोर्ट ने इस पर सीबीआई (CBI)  से 3 जून तक जवाब दाख‍िल करने को कहा और तब तक वानखेड़े की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।

आर्यन खान के लिए मांगे थे 25 करोड़ रुपये?
आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े क्रूज ड्रग्‍स केस में समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede)  पर कथित जबरन वसूली का आरोप है। इस सिलस‍िले में वह सोमवार को तीसरे दिन मुंबई में सीबीआई (CBI)  के सामने पेश हुए। आरोप हैं कि समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede)  और उनके सहयोगियों ने सुपरस्‍टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan)   से उनके बेटे आर्यन को कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्‍स छापेमारी से बचाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह डील बाद में 18 करोड़ रुपये में फाइनल हुई थी। शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  की मैनेजर पूजा ददलानी ने भ्रष्‍टाचार के आरोपों की जांच कर रहे एनसीबी (NCB)  विजिलेंस की टीम को जो बयान दिया था, उसके मुताबिक इस डील में 50 लाख रुपये की टोकन मनी भी दी गई थी।

वानखेड़े पर रिश्‍वतखोरी, जबरन वसूली, साजिश रचने के हैं आरोप
सीबीआई (CBI)  ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के विजिलेंस टीम की शिकायत के अधार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede)  के ख‍िलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें उनके ख‍िलाफ रिश्वतखोरी के प्रावधानों, आपराधिक साजिश और जबरन वसूली की धमकी के आरोप हैं। सीबीआई ने 11 मई को समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede)  और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पढ़ें :- VIDEO: सेट पर शाहरुख खान की कार का हुआ था बड़ा एक्सीडेंट, मेकर्स को झेलना पड़ा 2.6 करोड़ का नुकसान
Advertisement