प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में यूपी एसटीएफ (UP STF) को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया है। झांसी में यह कार्रवाई की गई है। बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा। अतीक खुद को नहीं संभाल पा रहा। अतीक जमीन पर बैठ गया। कोर्ट में योगी जिंदाबाद (Yogi Zindabad) के नारे लगे।
पढ़ें :- मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के गुर्गे बना रहे गैंगस्टरों का नया गिरोह; UP पुलिस हुई अलर्ट
इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) मामले में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ को पुलिस कोर्ट में लेकर पहुंची थी। इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) मामले में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ को पुलिस कोर्ट में लेकर पहुंची थी। कोर्ट परिसर में वकीलों ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की है। कोर्ट में हालात बेहद तनावपूर्ण है। कोर्ट में आरएएफ (RAF) को बुलाया गया है।
प्रयागराज सीजेएम कोर्ट परिसर (Prayagraj CJM Court Complex) में भारी भीड़ जमा हो गई है। अतीक पर कोर्ट में वकील हंगामा कर रहे हैं। कोर्ट में अतीक पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। कोर्ट में वकीलों पर मीडियाकर्मियों से मारपीट करने का भी आरोप लगा है।
कोर्ट में सुनवाई पूरी
कोर्ट में पुलिस ने दलील दी कि हत्याकांड में पूछताछ करना जरूरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनावाई के दौरान कठघरे में खड़े माफिया अतीक अहमद का गला सूख गया। इस वजह से माफिया ने पानी मांगा। कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कुछ देर में अदालत अपना फैसला सुनाएगी।