Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Ashok kumar Death Anniversary: दादामुनि को एक्टिंग होम्योपैथी के अलावा इसके थे बेहद शौक़ीन, बनाई थी पत्नी की न्यूड पेंटिंग

Ashok kumar Death Anniversary: दादामुनि को एक्टिंग होम्योपैथी के अलावा इसके थे बेहद शौक़ीन, बनाई थी पत्नी की न्यूड पेंटिंग

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Ashok kumar Death Anniversary: एक्टिंग की दुनिया में माहिर अशोक कुमार (Ashok Kumar) 3 के दशक तक भारतीय सिनेमा पर राज किया. उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने थे और आज भी उन्हें याद किया जाता है. इनका जन्म 13 अक्टूबर 1911 को हुआ था और आज की के दिन 10 दिसम्बर 2021 को दुनिया को अलविदा कह दिया.

पढ़ें :- कंगना खुद की तुलना सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से करती नजर आईं,सोशल मीडिया पर चर्चाओं को दिया जन्म

अशोक कुमार (Ashok Kumar) आज बहके ही हमारे बीच न हो लेकिन उनकी अदाकारी को भूल पाना आज भी नामुमकिन है. आपको बता दें, बॉलीवुड में वे इतने फेमस हुए कि इंडस्ट्री में दादा मुनि के नाम से पहचाने जाने लगे।

आज हम भारतीय सिनेमा के शुरूआती दौर के एक सुपरस्टार के बारे में बात करने जा रहे है। भारतीय फिल्मों के शुरूआती दौर में जब बोलती फिल्मों की शुरुआत की गई तब अभिनय में रंगमंच की छाप हुआ करती थी क्योंकि पारसी थियेटर का इतना प्रभाव था जिसकी वजह से उस समय संवाद अदायगी पर काफी जोर दिया जाता था। लेकिन ऐसे वक्त में अभिनेता अशोक कुमार ने नेचुरल एक्टिंग करके अभिनय की परिभाषा ही बदल दी थी।

पढ़ें :- बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने कोविड वैक्सीन पर उठाए सवाल, बोले- मेरे हार्ट अटैक का ताल्लुक हो सकती है वैक्सीन 

उस दौर में दादामुनि एक ऐसे कलाकार के रूप में सामने आये जिनके अभिनय में सहजता और स्वाभाविकता थी। बस उनकी यही सहज और नेचुरल एक्टिंग लोगों के दिलों में बस गई और लोगों ने उनको पलकों पे बिठा लिया।

एक्टर अशोक कुमार अपने ज़माने के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे है वे दिलीप कुमार, देव आनंद, शम्मी कपूर जैसे नायकों से भी वरिष्ठ थे। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में 275 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था। हालांकि अशोक कुमार का बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का सपना था लेकिन एक एक्टर के रूप में नहीं बल्कि एक तकनीशियन के रूप में काम करना चाहते थे क्योंकि उस वक्त एक्टिंग को गंदा पेशा माना जाता था।

अशोक कुमार सिर्फ एक्टर ही नहीं थे बल्कि वे एक बेहतरीन पेंटर भी थे और खासकर न्यूड पेंटिंग बनाने का उनको शौक था।उन्होंने अपनी पत्नी की न्यूड पेंटिंग भी बनाई थी इसके अलावा और भी कई तरह की न्यूड और अन्य पेंटिंग भी उन्होंने बनाई थी। उनके जाने के बाद उनकी बेटी इन पेटिंग्स की प्रदर्शनी भी लगा चुकी है।

पढ़ें :- गोविंदा और भांजे कृष्णा के बीच रिश्ते इस वजह से हुए थे खराब; अभिनेता ने खुद किया बड़ा खुलासा

पेंटिंग्स के अलावा अशोक कुमार को होम्योपैथी का भी अच्छा ज्ञान था और वे इसकी प्रेक्टिस भी किया करते थे। ये थे दादामुनि उर्फ़ अशोक कुमार जिन्होंने कभी अपनी पत्नी की न्यूड पेटिंग बनाई थी। फ़िल्मी दुनिया कुछ ऐसे ही दिलचस्प किस्सों को जानने के लिए हमसे जुड़े रहिये।

Advertisement