Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Assembly Elections 2022 : काउंटिंग से पहले VVPAT Verification, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Assembly Elections 2022 : काउंटिंग से पहले VVPAT Verification, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

By संतोष सिंह 
Updated Date

VVPAT Verification: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है। विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आने में अब बस कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। ऐसे में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) वोटर वेरिफाइट ऑडिट ट्रेल (VVPAT) की पर्चियों के सत्यापन के लिए याचिका दाखिल की गई है।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

अब इस याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तैयार हो गया है। वीवीपैट की पर्चियों के सत्यापन को लेकर दायर जनहित याचिका दायर की गई थी। बता दें जनहित याचिका में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में दर्ज मतदानों की गिनती से पहले वीवीपैट की पर्चियों के सत्यापन को लेकर मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट मीनाक्षी अरोड़ा ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता राकेश कुमार की ओर से दायर याचिका कल तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है।

मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि मतगणना पूरी होने के बाद वीवीपैट के सत्यापन का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि तब तक चुनाव एजेंट्स निकल जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एजेंट्स की मौजूदगी में मतगणना से पहले वीवीपैट का सत्यापन होना बहुत जरूरी है। इसमें सबसे खास बात ये है कि मीनाक्षी अरोड़ा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया था। जिस पर मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने कहा कि अगर आप अंतिम समय में आएंगी, तो हम कैसे मदद कर पाएंगे? परसों गिनती है। अगर हम इसे कल सुन भी लें, तो क्या ऐसे निर्देश जारी कर सकते हैं?’ लेकिन मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जा सकता है।

Advertisement