Astrology : घर में शयनकक्ष ऐसा स्थल होता है जहां आराम मिलता है। शयन कक्ष को साफ सुथरा और सुसज्जित रखना चाहिए। ऐसा करने के बहुत फायदे है। शयनकक्ष में भविष्य की योजनाओं पर भी विचार होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार शयनकक्ष के कुछ नियम है। वास्तु के नियमों का पालन करने से कक्ष् में सकारात्मक ऊर्जा का औरा बना रहता है और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता है।आईये जानते है वास्तु के अनुसार शयनकक्ष के नियम।
पढ़ें :- 06 नवम्बर 2024 का राशिफल: बुधवार के दिन इन राशियों पर बरसेगी कृपा, कारोबार में होगी वृद्धि
1.वास्तु के मुताबिक शयनकक्ष में डस्टबिन झाड़ू रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है। इससे नकारात्मक उर्जा का फैलाव हो जाता है।2.शयनकक्ष में भगवान की मूर्ति रखने से भयानक आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
3.शयनकक्ष में कांटे या नुकीली पत्तियों वाले पौधे नहीं रखना चाहिए।
4.शयनकक्ष में खराब या काम में न आने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं रखना चाहिए।
5.बेडरूम में ताजमहल की तस्वीर नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा बेडरूम में ताजमहल की शोपीस रखना भी आर्थिक तंगी लाता है।
6.शयनकक्ष में दर्पण या शीशा बेड के सामने नहीं होना चाहिए।
7.शयनकक्ष के दक्षिण-पश्चिम कोण में अलमारी, शेल्व्स और वस्त्रागार को स्थापित करें।
8. शयनकक्ष के पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम कोण में पुस्तक शेल्फ को रखें। बिस्तर के नीचे का हिस्सा हवादार और पूरी तरह से साफ होना चाहिए। तभी बेडरूम में सकारात्मकता यानी पॉजिटिविटी बनी रहेगी।
9.बेडरूम में हमेशा कम लाइट होनी चाहिए। शयनकक्ष में तेज रोशनी होगी तो हमारे आराम में बाधा डालेगी और नींद नहीं आएगी।