अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में सोमवार देर रात इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में रविवार को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगाई गई थी।
पढ़ें :- रंगों के पर्व होली से पहले यूपी में मौसम लेने वाला है यूटर्न, इन जिलों में है बारिश का अर्लट : IMD
अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या
हालत सामान्य होने पर प्रयागराज में इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। आपको बता दे कि प्रयागराज में शनिवार रात तीन लोगों ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी, जब दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था।
इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी थी। कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी जिलों में दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 144 लगा दी गई थी।
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
पढ़ें :- योगी सरकार ने होली से पहले किसानों को दिया बड़ा तोहफा, गेहूं की एमएसपी में 150 रुपए का भारी इजाफा, अब इतना बढ़कर मिलेगा रेट
अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ के तीनों हत्यारे लवलेश तिवारी, अरूण मौर्या और सनी ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया था। तीनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
वहीं, अब तीनों आरोपियों को नैनी जेल से निकालकर प्रतापगढ़ जिला जेल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से हत्यारोपियों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि, शनिवार रात पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपियों ने अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद तीनों आरोपियों ने सरेंडर कर दिया था।