Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Atul Subhash Suicide Case : अतुल सुभाष की सास और साले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकिता सिंघानि‍या के परिवार पर बड़ी कार्रवाई

Atul Subhash Suicide Case : अतुल सुभाष की सास और साले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकिता सिंघानि‍या के परिवार पर बड़ी कार्रवाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

बेंगलुरु। अतुल सुभाष आत्महत्या कांड (Atul Subhash Suicide Case) में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा एक्‍शन लिया है। अतुल की पत्‍नी निकिता सिंघानि‍या की मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। अतुल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस को इनकी तलाश थी। अतुल की पत्‍नी निकिता सिंघानि‍या (Nikita Singhania) अभी भी फरार है। उधर, पुलिस ने इस मामले में एक और बड़ा कदम उठाया है। निकिता के उत्‍तर प्रदेश स्थित घर पर बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने नोटिस चस्‍पाया है। इसमें निकिता से स्‍पष्‍ट तौर पर कहा गया है कि अतुल सुभाष मामले में आपसे पूछताछ की जानी है। आप (Nikita Singhania) तीन दिनों के अंदर बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police)  को रिपोर्ट करें।

पढ़ें :- Atul Subhash Suicide Note : निकिता के खिलाफ सोशल मीडिया पर तूफान, एक्सेंचर कंपनी को लॉक करना पड़ा अपना X अकाउंट

अतुल सुभाष मामले के बाद आमलोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया था। सनसनीखेज वारदात के बाद से ही अतुल की पत्‍नी निकिता सिंघानि‍या (Nikita Singhania), सास निशा सिंघानि‍या और साले अनुराग सिंघानि‍या की तलाश शुरू कर दी गई थी। अतुल सुभाष (Atul Subhash) की सास निशा सिंघानि‍या के घर से फरार होते देखा गया था। बता दें कि निशा और अनुराग पर अतुल सुभाष ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इन दोनों पर टेकी ने अपने आखिरी नोट और वीडियो में प्रताड़ित करने, टॉर्चर करने, झूठे क्रिमिनल केस करने और एक्‍सटॉर्शन जैसे सीरियस आरोप लगाए थे। बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) उसके बाद से ही निक‍िता के साथ ही उनकी मां निशा और भाई अनुराग की तलाश में थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब पुलिस ने निकिता की मां निशा और भाई अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है।

निकिता सिंघानिया के घर पर नोटिस

इस बीच, बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) के उत्‍तर प्रदेश स्थित घर पर नोटिस चस्‍पा दिया है। बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने इस नोटिस में लिखा है, ‘आपसे तथ्‍यों और हालात के बारे में पूछताछ करने के लिए हमारे पास पर्याप्‍त ग्राउंड है। ऐसे में आपको निर्देश दिया जाता है कि इस मामले में पूछताछ के लिए तीन दिनों के अंदर आप बेंगलुरु में जांच अधिकारी के समक्ष पेश हों। इसके बाद भी यदि निकिता पुलिस के सामने पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि निकिता फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

अतुल सुभाष के गंभीर आरोप
बेंगलुरु में एक नामी टेक कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने पत्‍नी निकिता समेत ससुराल के अन्‍य परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अतुल ने अपने आखिरी संदेश में निकिता, सास निशा और साले अनुराग सिंघानिया पर फर्जी मुकदमा दायर कर परेशान करने और पैसे ऐंठने का आरोप लगाया था। साथ ही मामले की सुनवाई करने वाली जज पर भी बहुत ही गंभीर आरोप लगाए. अतुल सुभाष का आखिरी नोट और वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। खासकर जस्टिस सिस्‍टम पर गंभीर सवाल उठे हैं।

पढ़ें :- पत्नी निकिता सिंघानिया के अननेचुरल $ex के आरोपों का अतुल ने सुसाइड नोट में किया खंडन , 'वो 4-5 दिन बगैर नहाए रहती थी इसलिए नहीं बनाता था संबंध'
Advertisement