Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Audi Q6 e-tron Sportback : नई ऑडी Q6 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक हुई पेश, जानें फीचर और कीमत

Audi Q6 e-tron Sportback : नई ऑडी Q6 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक हुई पेश, जानें फीचर और कीमत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Audi Q6 e-tron Sportback : ऑडी ने नई Q6 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक पेश की है, जिसमें स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी की तुलना में ज़्यादा आकर्षक रूफलाइन है। ब्रांड का कहना है कि कूप जैसी रूफलाइन न केवल एसयूवी को ज़्यादा स्टाइलिश बनाती है, बल्कि इसकी ड्राइविंग रेंज को भी बढ़ाती है। ऑडी का कहना है कि यह सेटअप एसयूवी के ड्रैग गुणांक को 0.28 से 0.26 तक बेहतर बनाता है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

Q6 स्पोर्टबैक परफॉरमेंस में 94.9kWh (उपयोग करने योग्य) की बड़ी बैटरी और ज़्यादा शक्तिशाली 302hp मोटर है। नतीजतन, इसकी रेंज बढ़कर 656 किमी हो जाती है, और इसका 0-100kph समय घटकर 6.6 सेकंड रह जाता है। पैक को 260kW पर रिचार्ज किया जा सकता है।

4 पावरट्रेन विकल्प में पेश हुई नई Q6 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक
इसके एंट्री-लेवल मॉडल में 75.8kWh बैटरी और सिंगल-मोटर मिलती है, जो 545 किलोमीटर की रेंज और 7.0 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।

कीमत
इसमें 2 समान बैटरी और फोर-व्हील ड्राइव वर्जन भी पेश किए हैं। यह भारत में इस साल के अंत तक 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास कीमत पर लॉन्च होगी।

पढ़ें :- हुंडई की क्रेटा EV जनवरी में होगी लॉन्च, जान लें फीचर्स, कीमत की डिटेल
Advertisement