Australia’s squad for WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल 11 से 15 जून तक इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी जंग होगी। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। जिसमें तीन प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं और चोट से उबरकर लौटे हैं। अब उनका आईपीएल के नॉकआउट मैचों में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।
पढ़ें :- VIDEO: यूनिवर्सिटी के गेट पर दो युवतियों में हुई जमकर मारपीट, बाल पकड़ कर एक दूसरे को जड़े थप्पड़
दरअसल, कप्तान पैट कमिंस, अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी पूर्ण टीम में जगह दी है। कमिंस और हेजलवुड चोट के कारण हाल ही में श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज से बाहर रहे थे, जबकि ग्रीन पीठ की सर्जरी से उबरने के बाद 12 महीने से अधिक समय में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने की कतार में हैं। युवा ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास को भी स्क्वाड में जगह दी गई है। इसके अलावा टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर ब्रेंडन डॉगेट को जगह मिली है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड में पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर का शामिल है। यानी इनमें से जो प्लेयर आईपीएल 2025 का हिस्सा हैं, उन्हें ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ेगा।
बता दें कि आईपीएल 2025 में खेल रहे खिलाड़ियों में मिशेल स्टार्क (DC), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (DC), स्पेंसर जॉनसन (KKR), मिशेल मार्श (LSG), जोश हेजलवुड (RCB), टिम डेविड (RCB), मार्कस स्टोइनिस (PBKS), मिच ओवेन (PBKS), जोश इंगलिस (PBKS), आरोन हार्डी (PBKS) और जेवियर बार्टलेट (PBKS) शामिल हैं। ये खिलाड़ी उन टीमों का हिस्सा हैं, जो प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। इसके अलावा, पैट कमिंस और ट्रैविस हेड SRH का हिस्सा हैं, जोकि प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में उन टीमों को बड़ा झटका लग सकता है, जो प्लेऑफ की रेस में और उनके खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड में शामिल किए गए हैं।