Australia Social Media Ban :ऑस्ट्रेलिया के राज्यों ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया पाबंदी का समर्थन किया। राज्यों ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से एक राष्ट्रीय योजना का समर्थन किया जिसके तहत 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए अधिकांश किस्म के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। आठ प्रांतों के नेताओं ने दुनिया में इस तरह के पहले राष्ट्रीय दृष्टिकोण पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Prime Minister Anthony Albanese) के साथ एक डिजिटल बैठक की। इसके तहत आयु सीमा लागू करने की जिम्मेदारी ‘एक्स’, ‘टिकटॉक’, ‘इंस्टाग्राम’ और ‘फेसबुक’ जैसे मंचों की होगी।
पढ़ें :- Brazil Gramado plane crashes : ब्राज़ील के ग्रामादो शहर में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 10 लोगों की मौत
अल्बनीज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सोशल मीडिया हमारी नयी आस्ट्रेलियाई पीढ़ी को सामाजिक नुकसान पहुंचा रहा है। हमारे किशोरों की सुरक्षा एवं मानसिक स्वास्थ्य(Mental Health) प्राथमिकता होनी चाहिए। ’’ सरकार में विभिन्न पदों पर आसीन नेता आयु सीमा पर महीनों से विचार चर्चा कर रहे थे तथा उसे 14 से 16 साल करने के विकल्प पर गौर कर रहे थे।
अल्बनीज ने कहा कि वैसे तो तस्मानिया 14 साल को प्राथमिकता देता है, लेकिन वह राष्ट्रीय एकरूपता के पक्ष में 16 वर्ष की सीमा का समर्थन करने के लिए तैयार है। यह कानून दो सप्ताह के भीतर संसद में पेश किया जाएगा और कानून बनने के एक साल बाद आयु प्रतिबंध लागू होगा।