Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto Expo 2025 : ऑटो एक्सपो 2025 में दो फ्यूल टैंक वाली बाइक से उठा पर्दा , जानें खासियत

Auto Expo 2025 : ऑटो एक्सपो 2025 में दो फ्यूल टैंक वाली बाइक से उठा पर्दा , जानें खासियत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto Expo 2025 : ऑटो एक्सपो 2025 में यामाहा ने एक अनोखी बाइक टेनेर 700 को पेश किया है। यह बाइक अपनी अनूठी खासियतों के साथ ध्यान खींच रही है। खास बात यह है कि इसमें डुअल फ्यूल टैंक दिया गया है। पहली बार किसी बाइक में ऐसा फीचर देखने को मिला है। इस बाइक को एडवेंचर राइडिंग के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। भारत में एडवेंचर मोटरसाइकिल के बढ़ते क्रेज को देखते हुए इस बाइक को आने वाले समय में लॉन्च किया जा सकता है। बाइक के नए वर्जन को कई नए बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है, जो इसे पहले से और भी बेहतर बनाते हैं। यामाहा ने बाइक में कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं और हेडलैंप को भी और भी फ्यूचरिस्टिक लुक दिया है।

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक

इंजन
यामाहा टेनेरे 700 में दमदार 689cc CP2 पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 72 HP की पावर और 68 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड 185 किमी/घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 20 किमी का माइलेज देती है। इसमें स्विचेबल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है, जो राइडर को ऑफ-रोड राइडिंग के दौरान रियर व्हील का ABS बंद करने की सुविधा देता है।

यामाहा टेनेरे 700 को खासतौर पर डुअल फ्यूल टैंक फीचर के साथ पेश किया गया है। इसमें 23 लीटर क्षमता के दो फ्यूल टैंक दिए गए हैं। यह लंबी दूरी के सफर और एडवेंचर राइडिंग के लिए इसे परफेक्ट बनाता है। बाइक में हार्ड और सॉफ्ट लगेज, अपग्रेडेड स्किड प्लेट्स, क्रैश बार्स और रैली सीट्स भी दी गई हैं।

Advertisement