Paris Paralympics Day 6 Update: भारत की शीर्ष निशानेबाज अवनि लेखरा ने मंगलवार को पेरिस में चल रहे पैरालिंपिक 2024 के छठे दिन महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। वह इस इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में सातवें नंबर पर रही। हालांकि, मोना अग्रवाल क्वालीफिकेशन राउंड को पार नहीं कर सकी।
पढ़ें :- PM मोदी से पैरालंपियंस ने की मुलाकात; गोल्ड मेडलिस्ट अवनि ने दिया यह खास तोहफा
महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 इवेंट के फाइनल के लिए कुल 8 महिला शूटर्स ने क्वालीफाई किया है। इस इवेंट में अवनि ने नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग के तीन चरणों में कुल 1159 का स्कोर किया, जबकि मोना ने 1147 का स्कोर किया। अब अवनि से इस एडिशन में एक और मेडल की उम्मीदें जग गयी हैं। वह शाम 7.30 बजे से फाइनल में हिस्सा लेंगी।
बता दें कि पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल (एसएच1) में अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। इसी इवेंट में अपने पहले पैरालिंपिक में प्रतिस्पर्धा कर रही मोना अग्रवाल तीसरे नंबर पर रहकर ब्रांज मेडल जीता था।