Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Awantipora Encounter : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैसर कोका समेत दो आतंकियों को किया ढ़ेर

Awantipora Encounter : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैसर कोका समेत दो आतंकियों को किया ढ़ेर

By संतोष सिंह 
Updated Date

Awantipora Encounter : कश्मीर संभाग (Kashmir Division) के अवंतीपोरा (Awantipora) में सुरक्षाबलों (Security Forces)  और आतंकियों (Terrorist) के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों (Security Forces) ने अभी तक दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed)  के आतंकी कैसर कोका (Terrorist Kaiser Koka) के रूप में हुई है। कोका घाटी में साल 2018 से सक्रिय है। वह घाटी के युवाओं को गुमराह कर और लालच देकर आतंकवाद में ढकेलता रहा है। इसके साथ ही कश्मीर घाटी में कई आतंकी हमलों में भी वह शामिल रहा है। आतंकियों (Terrorist) के पास से असलहा और गोला बारूद भी बरामद हुआ है। जिसमें एक एम-4 राइफल, एक पिस्टल व अन्य आपत्तिजनक सामग्री शामिल है।

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

सुरक्षाबलों (Security Forces) को वांदकापोरा इलाके में आतंकियों (Terrorist)  के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया। खुद को घिरता देख आतंकियों (Terrorist)  ने सुरक्षाबलों (Security Forces) की टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई और कुछ ही देर में जवानों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन को पुलिस सेना और सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।

Advertisement