Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव खास है। 500 वर्षों के बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजे हैं। इसके बाद अयोध्या में ये पहला दीपोत्सव है, जिसको खास बनाया जा रहा है। इस बाद दीपोत्सव में 25 लाख से ज्यादा दीपों को एक साथ जलाने का कीर्तिमान बनेगा। इस खास मौके पर दूर-दूर से श्रद्धालुअ अयोध्या पहुंचे हैं। वहीं, पुष्पक विमान से उतरने के बाद श्रीराम ,लक्ष्मण व सीता जी राम दरबार तक आने के लिए रथ पर सवार हुए। इस दौरान सीएम योगी ने भी भगवान राम के रथ को खींचा। इस दौरान उनके सहयोग में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री सूर्यप्रताप शाही समेत अन्य अफसर भी मौजूद रहे।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज