अयोध्या। गोसाईगंज से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बाहुबली विधायक अभय सिंह (Bahubali MLA Abhay Singh) ने शनिवार को रामलला (Ramlala) के दर्शन किए। रामलला के दर्शन के दौरान विधायक अभय सिंह (MLA Abhay Singh) भावुक हो गए और फफक कर रो पड़े। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेतृत्व की ओर से रामलला (Ramlala) के दर्शन से रोके जाने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कुछ विधायकों में रोष था। बीते दिनों अभय ने इस पर खुलकर विरोध दर्ज कराया था।
पढ़ें :- UP Assembly By-election : सपा ने छह उम्मीदवारों का किया ऐलान, करहल से तेज प्रताप यादव मैदान में
राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के दौरान अभय पर भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में क्रॉस वोटिंग करने का भी आरोप है। विधायक अभय सिंह (MLA Abhay Singh) ने कहा था कि जब यूपी के सभी विधायक रामलला (Ramlala) के दर्शन करने आ रहे थे तो सपा के विधायकों को आने से रोका गया था। हालांकि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने इससे इंकार किया और कहा कि किसी को भी अयोध्या जाने से नहीं रोका गया था।