Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना की चपेट में आए आजम खां की तबियत फिर हुई खराब, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया

कोरोना की चपेट में आए आजम खां की तबियत फिर हुई खराब, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। कोरोना की चपेट में आए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की तबियत फिर से खराब हो गयी है। उनको ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। कोरोना की चपेट में आने के बाद आजम खां को उपचार के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, काशी में पर्चा भरने से पहले करेंगे रोड शो

बता दें कि हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खां के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाए जाने के बाद उनका इससे संबंधित इलाज शुरू कर दिया गया। उनकी स्थिति गंभीर है। इस समय उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

बताया जा रहा है कि आजम खां डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए लगातार कोशिश कर रही है।
बता दें कि, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला को एक साथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : रायबरेली से नामांकन के बाद भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- मां ने भरोसे से सौंपी परिवार की कर्मभूमि
Advertisement