Baaghi 4 New poster released: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट हो चुका है वो भी एक खतरनाक पोस्टर के साथ. जिसमें टाइगर श्रॉफ खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. हाल ही में टाइगर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागी 4 (Baaghi 4) का नया पोस्टर रिलीज किया.
पढ़ें :- 'Baaghi 4' से मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू करेंगी डेब्यू, ऐसे हुआ खुलासा
इसके साथ ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी. इस फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्में हिट रही हैं. नए पोस्टर में टाइगर श्रॉफ एक नए और खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. उनके लुक से लग रहा है कि बागी 4 फुल ऑफ एक्शन से भरपूर होने वाली है.
पोस्टर में टाइगर हाथ में चाकू और पास में शराब की बोतल लिए टॉयलेट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनका चेहरा, दीवारें और फर्श खून से लथपथ हैं, टाइगर का लुक देखते ही फैंस सरप्राईज हो गए क्योंकि इस अवतार में दर्शकों ने टाइगर को कभी नहीं देखा. टाइगर ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘एक गहरी भावना, एक खूनी मिशन, इस बार वह वैसा नहीं है. साजिद नाडियाडवाला की ‘बागी 4’.