Baba Siddiqui murder: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui) की कुछ लोगो ने गोली मार कर हत्या कर दी। बाबा सिद्दीकी पर शनिवार शाम को कुछ लोगों ने कई राउंड फायरिंग कर दी। घायल अवस्था में उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital )ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पढ़ें :- KKFI सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त किया ब्रांड एंबेसडर
बाबा सिद्दीकी की हत्या से राजनीतिक जगत ही नहीं बॉलीवुड में भी शोक को लहर छा गई है। उनके निधन की खबर सुनते ही देर रात से ही कई दिग्गत सितारे लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood actor Salman Khan) को भी जैसे ही बाबा सिद्दकी ( Baba Siddiqui) के निधन की खबर मिली वे बीच में ही शूटिंग रोक लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे। सलमान खान भी इस दुख की घड़ी में बाबा सिद्दीकी ( Baba Siddiqui) के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे। लीलावती हॉस्पिटल जाते समय सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे ग्रे कलर की टी-शर्ट में अपनी गाड़ी से आते दिखाई दिए।
They were best of friends!
Rest in Peace Baba Siddiquepic.twitter.com/R4NgHzaoa6 — ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) October 13, 2024
पढ़ें :- Video: सलमान खान की मां सलमा खान के 83वें बर्थडे पर हेलेन ने किया गजब डांस
उनके साथ भारी सिक्योरिटी भी देखी गई। सलमान खान (Salman Khan)का बाबा सिद्दीकी से करीबी रिश्ता रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाबा सिद्दीकी ( Baba Siddiqui) के निधन की खबर सुनते ही सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग कैंसिल कर दी। जब उन्हें ये जानकारी मिली तो वे शूटिंग के बीच में थे, जिसे छोड़कर ने तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे। सलमान खान से पहले एक्टर संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ और वीर पहाड़िया भी अस्पताल पहुंचे थे।