Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Badaun Double Murder : बदायूं दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी साजिद एनकाउंटर में ढेर, इंस्पेक्टर घायल, जानें पूरा घटनाक्रम

Badaun Double Murder : बदायूं दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी साजिद एनकाउंटर में ढेर, इंस्पेक्टर घायल, जानें पूरा घटनाक्रम

By संतोष सिंह 
Updated Date

बदायूं। बदायूं मंडी समिति (Badaun Mandi Committee) पुलिस चौकी (Police Station) से 500 मीटर दूर बाबा कॉलोनी में मंगलवार शाम साढ़े छह बजे ठेकेदार विनोद ठाकुर (Contractor Vinod Thakur) के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनके मकान के सामने हेयर सैलून (Hair Salon) चलाने वाले साजिद ने अपने दो साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया ​है। वारदात के तीन घंटे के बाद पुलिस ने मौके से करीब दो किमी दूर घेराबंदी कर आरोपी साजिद को मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई (Inspector Gaurav Bishnoi) भी घायल हुए हैं।

पढ़ें :- इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है...पीएम मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना

मासूमों के खून से सने थे आरोपी के हाथ

साजिद ने बड़ी ही बेरहमी से दोनों बच्चों का कत्ल किया। उसके हाथ बच्चों के खून से सने हुए थे। उसके पूरे शरीर पर खून ही खून लगा था। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी साजिद उनके घर से निकलकर भागा था। जब थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने बताया कि हत्यारोपी खून से सना हुआ घर से बाहर निकलकर भागा हुआ है। इससे पुलिस उसके पीछे लग गई। इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई (Inspector Gaurav Bishnoi) और एसओजी टीम (SOG Team) उसे खोजती हुई शेखूपुर के जंगल में पहुंच गई।

पहले आरोपी ने की फायरिंग

पुलिस के मुताबिक पहले आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिससे पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इसमें हत्यारोपी साजिद मारा गया। तो वहीं गोली लगने से इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई (Inspector Gaurav Bishnoi) को भी गोली लग गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर होने पर इंस्पेक्टर को आईसीयू वार्ड (ICU Ward) में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी आदिवासी समाज से करते हैं नफ़रत , ये बीजेपी वाले अब ख़ुद को भगवान से भी बड़ा समझने लग गये हैं : अरविंद केजरीवाल

आईजी डॉ. राकेश कुमार (IG Dr. Rakesh Kumar) कहना है कि हत्यारोपी घर से निकलकर भागा था। पुलिस उसका पीछा कर रही थी। पहले उसने गोली चलाई, फिर पुलिस ने फायरिंग की। इसमें आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। घटना के तीन घंटे के भीतर आरोपी मुठभेड़ में ढेर हो गया। उसे दो गोलियां लगी हैं।

हत्यारोपी का शव दिखाओ नहीं तो परिवार के साथ कर लूंगा आत्मदाह

बच्चों के पिता विनोद ने आईजी राकेश सिंह (IG Rakesh Singh) समेत पुलिस प्रशासन से कहा कि जिस हत्यारोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है उसको दिखाओ । अगर नहीं दिखाया तो वह परिवार के साथ दिन निकलते ही आत्मदाह कर लेगा। पुलिस ने यह बात सुन विनोद को हत्यारोपी का शव दिखाने का आश्वासन दिया है। देर रात चौराहे पर बच्चों की मां और दादी बैठ गए और आरोपी की लाश दिखाने की मांग करने लगे।

Advertisement