Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bahraich News : काठमांडू जा रही बस राप्ती नदी में गिरी, हादसे में 12 की मौत, दो भारतीय भी शामिल

Bahraich News : काठमांडू जा रही बस राप्ती नदी में गिरी, हादसे में 12 की मौत, दो भारतीय भी शामिल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नेपालगंज । बहराइच जिले (Bahraich District) से सटे पड़ोसी देश नेपाल के कस्बा नेपालगंज (Kasba Nepalganj) से काठमांडू जा रही यात्री बस शुकवार रात राप्ती नदी (Rapti River) में गिरने से हादसे का शिकार हो गई। इसमें दो भारतीय समेत 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 25 लोग घायल हुए है। दोेनों भारतीय मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

पढ़ें :- Bahraich News : मुस्लिम युवक ने शादी का पहला निमंत्रण भगवान गणेश को दिया, तेजी से कार्ड है वायरल

नेपाल (Nepal) के जिला पुलिस कार्यालय डांग (District Police Office Dang) के डीएसपी जनक बहादुर मल्ल (DSP Janak Bahadur Mall) ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी। घायलों का इलाज राप्ती विज्ञान संस्थान में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि जिस बस से हादसा हुआ वह नमस्ते ट्रांसपोर्ट की थी। बस चालक सल्यान गांव निवासी लाल बहादुर को नेपाली पुलिस ने हिरासत में लेकर केस दर्ज किया है।

घायलों की पहचान काठमांडू में रहने वाली अब्या पांडेय, काठमांडू के कालीमाटी में रहने वाली मंजू शर्मा, बांके के निरंजन कोरी, नेपालगंज, बांके में रहने वाले आशुतोष गौतम, रौतहट में रहने वाले संजय कार्की, धन बहादुर पुन मगर, बांके के कोहलपुर में रहने वाले छोटी सिलौटा, बरदिया के राजीव थारू, जुमला के विशाल बोहरा, बांके के दशरथ विक, बांके के नफीज खान, डोलपा केधनकली बूढ़ा, बांके राप्ती सोनारी गापा के कुल बहादुर गोसाई, सुबास कार्की चखेवा, बांके के नेपालगंज की लीला वाली, बांके के नेपालगंज की कुसुम बासनेत, बांके बैजापुर के शंकर थारू, भारत के राहुल कुमार अहीर शामिल है। वहीं मृतकों में दस नेपाल के व दो भारत के है। दोनों भारतीय मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हुई है। नेपाल की पुलिस उनके बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Advertisement