बहराइच। यूपी के बहराइच जिले (Bahraich District) के जरवलरोड थाना क्षेत्र (Jarwalroad Police Station Area) के एक गांव में रिश्तेदारी में लखनऊ से आए पांच लोग सोमवार को घाघरा नदी (Ghaghra River) में नहाते समय डूब गए। इनमें से तीन लोगों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस में स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को पानी से बाहर निकलवाया उसके बाद तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद (Community Health Center Mustafabad) में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें :- Agra Breaking: अब आगरा के सट्टेबाजों का होगा भंड़ाफोड़, यूपी से लेकर दूसरे राज्यों तक फैला है इनका नेटवर्क
पुलिस की माने तो क्षेत्र के ग्राम तप्पेसिपाह (Village Tappesipah) के पूर्व बीडीसी रामतेज निषाद (Former BDC Ramtej Nishad) के यहां बीते माह 25 अप्रैल को उनके लड़के धर्मेंद्र निषाद की शादी लखनऊ से हुई थी। शादी के बाद लखनऊ से लड़की का भाई श्रवण निषाद अन्य चार युवकों के साथ अपनी बहन की विदाई करवाने तप्पेसिपाह आए थे। पांचों युवक नहाने के लिए घाघरा नदी पहुंच गए।
नदी में नहाते समय एक युवक डूबने लगा जिसे अन्य चारों युवक बचाने लगे। पानी गहरा होने के कारण दो और युवक डूब गए और दो किसी तरह जान बचा पाए। नदी में डूबने से तीन की मौत हो गई।
मृतकों में अचिन निषाद (17) पुत्र सुशील निषाद थाना बक्शी का तालाब छठी मिल लखनऊ (Thana Bakshi Ka Talab Chhathi Mill Lucknow) , सचिन निषाद (18) पुत्र हनुमान निषाद खदरा लखनऊ, सरवन निषाद (20) पुत्र लखन निषाद रेजीडेंसी थाना ठाकुरगंज लखनऊ शामिल है। थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद (Police Station Chief Brijraj Prasad) ने बताया कि तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पहुंचाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो युवक बच गए हैं।