तीज त्यौहारों की रौनक में मेंहदी का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। भारतीय परंपरा में मेहंदी को बेहद शुभ माना जाता है। चाहे वो किसी भी धर्म का हो। हाथों में चढ़े मेहंदी के रंग के बिना त्यौहार जरा फीका फीका लगता है।’
पढ़ें :- Skin Care: स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाकर निखार लाता है तुलसी का पत्ता, घर में ऐसे बनाएं तुलसी से फेसपैक,टोनर और जेल
बकरीद में अब बहुत कम ही दिन बचे है। शॉपिंग तो करीब करीब पूरी हो ही गई होगी। तो चलिए बताते है मेहंदी की कुछ आसान सी डिजाइनें।