Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Balochistan : बलूचिस्तान के पंजगुर में आतंकवादियों ने 7 पाकिस्तानी मजदूरों की गोली मारकर हत्या , जांच शुरू

Balochistan : बलूचिस्तान के पंजगुर में आतंकवादियों ने 7 पाकिस्तानी मजदूरों की गोली मारकर हत्या , जांच शुरू

By अनूप कुमार 
Updated Date

Balochistan Panjgur Pakistan Labourers Shot Dead : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने कम से कम सात पंजाबी मजदूरों की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि ये मजदूर पंजगुर शहर के खुदा-ए-अबादन इलाके में एक घर के निर्माण के लिए काम पर रखे गए थे। पीड़ित पंजाब प्रांत के मुल्तान जिले के रहने वाले थे और हमले के समय वे दिन भर की मेहनत के बाद एक कमरे में सो रहे थे।

पढ़ें :- Balochistan : बोलन मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कैंपस बंद होने का किया विरोध

स्वचालित हथियारों से लैस हमलावर परिसर में घुस आए और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। खबरों के अनुसार “सात मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

पीड़ितों की पहचान साजिद, शफीक, फैयाज, इफ्तिखार, सलमान, खालिद और अल्लाह वासिया के रूप में की गई।

किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पंजगुर के एसएसपी फाजिल शाह बुखारी ने कहा कि यह एक आतंकवादी हमला है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

राष्ट्रपति आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है, जबकि प्रधानमंत्री ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती से भी रिपोर्ट मांगी है।

पढ़ें :- Balochistan Coal Mine Terrorist Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कोयला खदान पर आतंकी हमला, अज्ञात बंदूकधारियों ने 20 लोगों की ली जान
Advertisement