Women’s T20 World Cup: बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा को देखते हुए विमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) की आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। देश में मौजूदा हालातों को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को भी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छिनने का डर सताने लगा है। वहीं, अब बोर्ड ने देश के सेना प्रमुख से टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सुरक्षा का आश्वासन मांगा है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
दरअसल, पिछले दिनों आरक्षण के खिलाफ बांग्लादेश में फैली हिंसा के कारण पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दी दिया था और उन्हें देश छोड़कर भारत में शरण ली है। लेकिन, तख़्ता पलट होने के बावजूद बांग्लादेश में हालात सामान्य नहीं हुए, वहां से हिंसा ही खबरें आ रही हैं। इस स्थिति में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) का अक्टूबर में आयोजन मुश्किल लग रहा है। बता दें कि बांग्लादेश के सिलहट और मीरपुर शहरों में टूर्नामेंट के मैच खेले जाने हैं। इसके लिए अभ्यास मैच 27 सितंबर से शुरू हो जाएंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सेना प्रमुख को लिखा पत्र
क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने देश के सेना प्रमुख जनरल वेकर उज जमान को पत्र लिखकर टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सुरक्षा आश्वासन मांगा है। बोर्ड के अंपायरिंग कमेटी के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद मिठू ने कहा, ‘हम टूर्नामेंट की मेजबानी करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की सुरक्षा को लेकर आश्वासन मांगने के संबंध में गुरुवार को सेना प्रमुख को एक पत्र भेजा है क्योंकि हमारे पास अब केवल दो महीने का समय बचा है।’
दूसरी तरफ, आईसीसी (ICC) भी बांग्लादेश की स्थिति पर नजर रखे हुए है। माना जा रहा है कि आईसीसी किसी इस टूर्नामेंट का आयोजन समान समय सीमा के भीतर किसी अन्य स्थान पर करा सकता है। इस स्थिति में भारत (India), संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और श्रीलंका (Sri Lanka) को मेजबानी का मौका मिल सकता है।