Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Bangladesh Crisis : भारत-बांग्लादेश के बीच रेल सेवा प्रभावित , मैत्री एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

Bangladesh Crisis : भारत-बांग्लादेश के बीच रेल सेवा प्रभावित , मैत्री एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bangladesh Crisis : बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद वहां माहौल बिगड़ गया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना को भाग कर भारत में शरण लेना पड़ा है। बांग्लादेश में विवादित आरक्षण फैसले पर जारी बिगड़ते माहौल के बीच भारत सरकार  बांग्लादेश की स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है। इस बीच खबर आ रही है कि भारत ने ढाका कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस समेत बांग्लादेश से जुड़ी सभी रेल सेवाएं 6 अगस्त के लिए कैंसिल कर दी है। ऐसे में आइए जानते हैं किन-किन ट्रेनों को रद्द किया गया है।

पढ़ें :- अडाणी का बांग्लादेश को अल्टीमेटम, 4 दिन में जमा करें 7,118 करोड़ बकाया रुपये, नहीं तो काट देंगे बिजली

इन ट्रोनों को किया गया कैंसिल
गाड़ी संख्या 13109/13110 (कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस) – 19 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक कैंसिल
गाड़ी संख्या 13107/13108 (कोलकाता-ढाका-कोआ मैत्री एक्सप्रेस) – 19 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक कैंसिल
गाड़ी संख्या 13129/13130 (कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस) – 19 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक कैंसिल
गाड़ी संख्या 13131/13132 (ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका मिताली एक्सप्रेस) – 21 जुलाई से कैंसिल

 300 से अधिक लोगों की मौत
बांग्लादेश में अशांति के कारण अबतक 300 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। इन दंगो का कारण लोगों का विवादास्पद नौकरी कोटा प्रणाली के खिलाफ नाराजगी थी। बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद हिंसा और बढ़ गई है। उपद्रिवियों ने करीब 500 कैदियों को जेल से फरार कर दिया है, इसमें कई आतंकी भी शामिल हैं।

बांग्लादेश की सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलेगा। आप लोग शांति बनाए रखें और देश के लोग हमारा सहयोग करे। सेना प्रमुख ने कहा कि अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा।

पढ़ें :- Bangladesh Crisis : बांग्लादेश में बंद हुए भारतीय वीजा केंद्र , ताजा हालातों को देखते हुए लिया फैसला
Advertisement