Bangladesh : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के एक पूर्व नौकर के पास ₹284 करोड़ की संपत्ति मिली है। खबरों के मुताबिक, शख्स की पहचान जहांगीर आलम के रूप में हुई है और बड़े भाई ने उसके अमेरिका भाग जाने की पुष्टि की है। वहीं, केंद्रीय बैंक ने जहांगीर के बैंक अकाउंट फ्रीज करने का आदेश दिया है। इस शख्स का काम हसीना के मेहमानों को पानी पिलाना और चाय नाश्ता देना था।
पढ़ें :- हिंदुओं पर हमलों को लेकर असम के होटल मालिकों ने लिया बड़ा फैसला; बांग्लादेशियों की एंट्री बैन
जहांगीर आलम पर भ्रष्टाचार के कई मामले हैं। आरोप है कि उसने पीएम शेख हसीना के ऑफिस और घर में काम करने का जिक्र करते हुए कई लोगों से रिश्वत ली थी। वह लोगों से उनका काम करवाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूल करता था. यही नहीं, वो प्राइवेट हेलीकॉप्टर से सफर करता है। मामले सामने आने के बाद PM हसीना ने तुंरत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जहांगीर अमेरिका भाग गया है।
हाल ही में एक इवेंट पर PM शेख हसीना ने अरबपति नौकर को लेकर हैरानी जताई थी। उन्होंने कहा था, “मेरे घर पर काम करने वाला एक व्यक्ति आज करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। उसने इतने पैसे कहां से कमा लिए? एक आम बांग्लादेशी को इतनी संपत्ति इकट्ठा करने में 13 हजार साल लग सकते हैं। सरकार इन मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है।” बता दें कि वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, 17 करोड़ की आबादी वाले बांग्लादेश में प्रति व्यक्ति आय 2.11 लाख रुपये है।