Bangladesh: बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है। हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे हैं। प्रदर्शनकारी संसद भवन से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक कब्जा कर लिए हैं। इस बीच बांग्लादेश की शेख हसीना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शेख हसीना इस समय भारत पहुंच गईं हैं और उनका विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा है।
पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव
मीडिया रिपोर्ट की माने तो शेख हसीना ने यहां रहने के लिए शरण तो नहीं मांगी है पर वह कुछ समय तक भारत में जरूर रहेंगी। वह यहां से लंदन (यूके) के लिए रवाना हो सकती हैं।
उधर, सेना की तरफ से बांग्लादेश पर नियंत्रण और प्रधानमंत्री हसीना के देश छोड़ने के मद्देनजर दिल्ली के चाणक्यपुरी में मौजूद बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई। बता दें कि, शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़कर भागने के साथ ही उनकी 15 सालों की सरकार का अंत हो गया है। अब आर्मी चीफ वकार-उज-जमां का कहना है कि सेना अंतरिम सरकार का गठन करेगी।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे।