Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. बांग्लादेश में तख्तापलट: पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी, भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट

बांग्लादेश में तख्तापलट: पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी, भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bangladesh: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर अब स्थिति पूरी तरह से बदल गयी है। यहां पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुस गए हैं। इस बीच खबर आ रही है कि बिगड़ते हालत को देखते हुए पीएम शेख हसीना ने देश को छोड़ दिया है और अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश में बिगड़े हालत को देखते हुए भारत पैनी नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही भारत-बंग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट की माने तो बांग्लादेश में ​हालात बिगड़ने के बाद शेख हसीना मिलिट्री के हेलिकॉप्टर में सवार होकर भारत निकली हैं। वह भारत में शरण ले सकती हैं। शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और अब कमान सेना ने संभाल ली है। शेख हसीना ने अपना सरकारी आवास छोड़ दिया है। वह अपनी बहन के साथ बाहर निकली हैं। बांग्लादेश के कानून मंत्री अनीसुल हक ने कहा, ‘आप देखिए, क्या स्थिति बनती है। अभी हालात बेहद खराब हैं। मुझे भी नहीं पता कि क्या होगा।’

बता दें कि, बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। यहां रविवार शाम छह बजे कर्फ्यू लगा हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक हिंसा में कम से कम 300 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। प्रदर्शनकारी आज देशव्यापी कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए ढाका तक लांग मार्च का आयोजन कर रहे हैं।

 

पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव
Advertisement