Bangladesh Violence : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद देश में उथल-पुथल मच गई। सेना ने नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया और सत्ता के शून्य को दूर करने के प्रयास में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को मुख्य सलाहकार के रूप में एक अंतरिम सरकार की स्थापना की। भीड़ सड़कों पर उतर आई है, तोड़फोड़ की वारदातों में शामिल है। उपद्रवी भीड़ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले तेज हुए हैं। इस दौरान उनको पीटा जा रहा है और घरों को लूट कर आग के हवाले किया जा रहा है। मंदिरों में भी आग लगाई जा रही है।
पढ़ें :- Bangladesh Violence : बांग्लादेश में फिर बवाल , सड़कों पर उतरे लोग
बांग्लादेश हिंसा में अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता की हत्या
रिपोर्ट के अनुसार, भारत के बंगाली फिल्म उद्योग से जुड़े बांग्लादेश के एक फिल्म निर्माता को सोमवार को बांग्लादेश में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। सलीम खान, जो लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष भी थे, को बांग्लादेश के चांदपुर में भीड़ ने उनके अभिनेता बेटे शांतो खान के साथ पीटा। दोनों की चोटों के कारण मौत हो गई। सैन्य नेतृत्व वाले तख्तापलट में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपदस्थ कर देश से भागने के बाद बांग्लादेश में व्यापक हिंसा देखी जा रही है।
प्रसिद्ध बांग्लादेशी गायक राहुल आनंद पर हमला
बांग्लादेश में कट्टरवादी ताकतों ने प्रसिद्ध बांग्लादेशी गायक राहुल आनंद के ढाका के धानमंडी स्थित 140 साल पुराने घर पर हमला किया। इस दौरान उपद्रवियों ने हिंदू गायक के घर में आग लगा दी, जिसमें 3 हजार से अधिक वाद्य यंत्र जलकर राख हो गए। आग लगाने से पहले उनके घर के सामानों को लूटा गया। इस दौरान आंतक फैला रहे लोगों ने घर के फर्नीचर तक उठा ले गए। राहुल आनंद के परिवार ने किसी तरह अज्ञात स्थान पर भागकर अपनी जान बचाई है। बांग्लादेश में आतंक फैला रहे उपद्रवी हिंदुओं के घरों से सामानों की जमकर लूट कर रहे हैं।