Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. BAPS temple in Sacramento vandalized : कैलिफोर्निया में BAPS मंदिर में तोड़फोड़ , US में नहीं थम रहे मंदिरों पर हमले

BAPS temple in Sacramento vandalized : कैलिफोर्निया में BAPS मंदिर में तोड़फोड़ , US में नहीं थम रहे मंदिरों पर हमले

By अनूप कुमार 
Updated Date

BAPS temple in Sacramento vandalized : अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हमलों की घटनाएं थम नहीं रही है। अब सैक्रामेंटो में BAPS मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। कट्टरपंथियों ने मंदिर की दीवारों पर हिंदू विरोधी संदेश लिखकर तोड़फोड़ की। अमेरिका में एक ही महीने में स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ (US Swaminarayan Temple Vandalized) की ये दूसरी घटना है।  कट्टरपंथियों ने मंदिर की दीवारों पर हिंदू वापस जाओ के नारे लिखे हैं। इस घटना से वहां रहने वाले हिंदुओं में डर पैदा हो गया है। सैक्रामेंटो, जहां पर यह घटना हुई है, वह कैलिफोर्निया की राजधानी है।

पढ़ें :- Australia Fire Victoria :  ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में आग, अग्निशमन कर्मियों ने काम जारी रखा

स्वामी नारायण मंदिर में फिर तोड़फोड़
पिछले दिनों ऐसा ही मामला न्यूयॉर्क से सामने आया था। वहां पर भी BAPS में तोड़फोड़ की गई थी। करीब 10 दिन पहले हुई इस घटना के बाद अब सैक्रामेंटो के मंदिर में तोड़फोड़ की गई है और हिंदू विरोधी नारे लिखे गए हैं।भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना की निंदा की है। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है।

हिंदू संगठन BAPS ने एक बयान जारी कर कहा कि न्यूयॉर्क में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ के 10 दिन से भी कम समय में सैक्रामेंटो में हमारे मंदिर को अपवित्र किया गया। नफरत भरे संदेशों के साथ मंदिर में तोड़फोड़ की गई। नफरत की हम निंदा करते हैं। हमें इस बात का गहरा दुख है। सभी के लिए हमारी प्रार्थनाएं।

 

Advertisement