बारामती: शरदचंद्र पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन AI (Sharadchandra Pawar Centre of Excellence in AI) के उद्घाटन करते हुए रविवार को अदानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदानी (Gautam Adani) ने कहा कि यह सच में हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। दुनिया में ऐसी जगहें हैं जो सिर्फ़ नक्शे पर एक बिंदु नहीं होतीं, बल्कि प्रगति, बदलाव और अवसरों के पावरहाउस का एक मिसाल बन जाती हैं। बारामती (Baramati) ऐसे ही एक बदलाव का प्रतीक है, जिसमें असीमित क्षमता है, जो एक असाधारण नेता और मेरे गुरु, शरदचंद्र पवार के विज़न से संभव हुआ है।
पढ़ें :- BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, पूर्व कॉरपोरेटर तेजस्वी घोषालकर बीजेपी में शामिल
VIDEO | Baramati: At the inauguration of the Sharad Pawar Centre for Excellence in Artificial Intelligence, Adani Group Chairman Gautam Adani (@gautam_adani) says, “Some places around the world are more than just points on a map- they become symbols of progress, transformation,… pic.twitter.com/NkNoLQFqoc
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2025
उद्घाटन समारोह में अदानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदानी (Gautam Adani) ने कहा कि उनके (शरद पवार) जैसे नेता हमें याद दिलाते हैं कि अच्छी राजनीति नारों के बारे में नहीं है, बल्कि यह समझने के बारे में है कि कोई देश किसी एक जीत से आगे नहीं बढ़ता, बल्कि अपने लोगों, संस्थानों और विज़न के लगातार तालमेल से आगे बढ़ता है।
पढ़ें :- केते एक्सटेंशन के लिए वन एवं पर्यावरण को दी मंज़ूरी, यह छत्तीसगढ़ को “अडानीगढ़” बनाने की ओर भाजपा का एक और कदम: भूपेश बघेल
Baramati, Maharashtra: Adani Group Chairman Gautam Adani at the Inauguration of Vidya Pratishthan Sharadchandra Pawar Artificial Intelligence Centre of Excellence pic.twitter.com/RdZl6OmaVT
— IANS (@ians_india) December 28, 2025
गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने कहा कि मुझे तीन दशकों से अधिक समय से शरद पवार को जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, और उनसे मैंने जो कुछ सीखा है, उसकी कोई तुलना नहीं है। उनकी बुद्धिमत्ता और सहानुभूति ही सबसे गहरा प्रभाव छोड़ती है। मैंने कई बार बारामती का दौरा किया है और शरद पवार ने यहां जो कुछ हासिल किया है, वह विकास से कहीं बढ़कर है। उन्होंने कृषि में बदलाव लाया है, सहकारी समितियों को मजबूत किया है और उद्यमिता को प्रोत्साहित किया है।
गौतम अदाणी इससे पहले भी 2022 में बारामती आए थे, जब उन्होंने यहां साइंस एंड इनोवेशन एक्टिविटी सेंटर का उद्घाटन किया था। अदाणी और पवार परिवार के बीच संबंध लगभग तीन दशक पुराने माने जाते हैं। यह नया AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस क्षेत्र में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस आधारित शिक्षा, नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।
पढ़ें :- कश्मीर टाइम्स के ऑफिस में छापेमारी पर डिप्टी CM सुरिंदर चौधरी, बोले-अगर कोई रेड करनी है, तो वह पिक-एंड-चूज़ बेसिस पर नहीं होनी चाहिए
AI भारत के विकास पथ को आकार देगा और अब होगी वैश्विक वर्चस्व की प्रतियोगिता
इस मौके पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, ‘यह AI केंद्र कृषि, स्वास्थ्य सेवा और नवाचार पर केंद्रित होगा। अब AI भारत की चौथी नींव बनने जा रहा है। AI भारत के विकास पथ को आकार देगा। इस दौरान गौतम अदाणी ने यह भी कहा कि AI से महाराष्ट्र के विकास को मिलेगा बढ़ावा। गौतम अदाणी ने कहा कि वैश्विक AI की प्रतिस्पर्धा में भारत ने एक कदम आगे बढ़ाया है। AI अब केवल एक तकनीकी दौड़ नहीं रह गई है, बल्कि यह वैश्विक वर्चस्व की प्रतियोगिता है।
कार्यक्रम में शरद पवार, बारामती की सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार तथा पवार परिवार के अन्य सदस्य शामिल रहे। इसके अलावा NCP (SP) विधायक रोहित पवार और विद्या प्रतिष्ठान के कोषाध्यक्ष युगेंद्र पवार भी मौजूद रहे।