Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी से मिलकर भावुक हुआ नाई, कांग्रेस सांसद बोले-“कुछ नहीं बचता है”…अजीत भाई के ये शब्द हर मेहनतकश गरीब की कहानी बयां कर रहे

राहुल गांधी से मिलकर भावुक हुआ नाई, कांग्रेस सांसद बोले-“कुछ नहीं बचता है”…अजीत भाई के ये शब्द हर मेहनतकश गरीब की कहानी बयां कर रहे

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो को शेयर किया है। इसमें वो एक नाई से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। बाचतीत की वीडियो को शयेर करते हुए राहुल गांधी लिखा, “कुछ नहीं बचता है!” अजीत भाई के ये चार शब्द और उनके आसूं आज भारत के हर मेहनतकश गरीब और मध्यमवर्गीय की कहानी बयां कर रहे हैं।

पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक

नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई-घटती आमदनी और बढ़ती महंगाई ने हाथ से काम करने वालों से अपनी दुकान, अपना मकान और स्वाभिमान तक के अरमान छीन लिए हैं। आज की ज़रूरत है ऐसे आधुनिक उपाय और नई योजनाएं, जो आमदनी में बढ़त और घरों में बचत वापस लाएं। और, एक ऐसा समाज जहां हुनर को हक़ मिले और मेहनत का हर कदम आपको तरक्की की सीढ़ियां चढ़ाए।

नाई से बातचीत में राहुल गांधी बचत के बारे में पूछते हैं, जिस पर जवाब मिलता है कुछ नहीं बचत होता है। इसके साथ ही कमरे के किराए के बारे में भी राहुल गांधी ने जानकारी ली। राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान कहा कि, आप टेंशन बहुत ले रहे हो। इस पर नाई कहते हैं कि, दुकान किराए का, कमरा किराए का…वहीं, इस दौरान राहुल गांधी से मिलकर नाई भावुक भी हो गए।

Advertisement