Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Ways to Keep Tulsi Plant Green: बार बार घर के आंगन में लगी तुलसी जाती हैं सूख, तो इन टिप्स को फॉलो करके फिर से करें हरा भरा

Ways to Keep Tulsi Plant Green: बार बार घर के आंगन में लगी तुलसी जाती हैं सूख, तो इन टिप्स को फॉलो करके फिर से करें हरा भरा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Ways to Keep Tulsi Plant Green:  हिंदू मान्यताओं में तुलसी को बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। शायद ही किसी घर का आंगन हो जहां तुलसी का पौधा (Tulsi Plant ) न लगा हो। सनातन धर्म में तुलसी को देवी की उपाधि प्राप्त है।

पढ़ें :- Cycling In Winter : सर्दियों में चुस्त दुरुस्त बने रहने के लिए करें साइकिलिंग , रोमांच और फिट रहने में परफेक्ट

वहीं अगर आयुर्वेद की बात करें तो यह बेहतरीन औषधी है। सालों से तुलसी के पौधे की पूजा की जाती रही है। आज भी की जाती है। ऐसे में अगर घर में लगी तुलसी (Tulsi) जरा भी मुरझाने लगती है तो मन में अनाप शनाप ख्याल आने लगते है।

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके मुरझायी हुई तुलसी को वापस हरा भरा कर सकते है। तुलसी (Tulsi)  का पौधा सूखने के कई कारण हो सकते है।

इसमें जरुरत से अधिक पानी, खाद डालना और कम धूप मिलना मुख्य रुप से शामिल है। इसके अलावा कीड़े लगने जैसे वहों से तुलसी का पौधा सूखने लगता है। तुलसी (Tulsi)  का पौधा सूखने की संभावना उस समय अधिक होती है जब इसके तने में ताजगी बाकी हो।

पढ़ें :- अमृतसरी बड़ी खाने के हैं शौंकीन तो इस Viral Video में बनने का तरीका देखने के बाद कर देंगे उल्टी

ऐसे में आप तुलसी (Tulsi)  के पौधे को दोबारा हरा करने के लिए गोबर और नीम पत्ती का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन इसे खास तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए गोबर को पहले सूखा लें और फिर चूरा बनाकर पौधे की मिट्टी में डालें।

नीम की पत्ती को भी अच्छे तरह से सूखाकर और पाउडर बनाकर मिट्टी में डालें। ऐसे में पोषक तत्व जैसे ही जड़ में पहुंचता है यह हरा होने लगता है। तुलसी के पौधे में बहुत अधिक पानी न डालें।

एक आप दिन में एक बार पानी डाल चुकी है तो अगर मिट्टी अधिक सूखी हुई दिखे तब ही पानी डाले अन्यथा न डालें। तुलसी के पौधे के लिए छह से आठ घंटे की धूप बहुत अधिक जरुरी होती है। ऐसे में तुलसी (Tulsi)  के पौधे को धूप में रखे ताकि पर्याप्त मात्रा में धूप मिल सके।

पढ़ें :- Funny Video: स्कूटी चला रही थी लड़की अचानक हुआ कुछ ऐसा देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Advertisement