Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. बैटरी स्टोरी हुई लांच: एक बार फुल चार्ज में चलेगी 132KM, जानिए कीमत

बैटरी स्टोरी हुई लांच: एक बार फुल चार्ज में चलेगी 132KM, जानिए कीमत

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। महंगे पेट्रोल की कीमत से लोग परेशान हैं, जिसके कारण लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अब ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बीच भारत में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इसका नाम बैटर स्टोरी (BattRE Story) इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कहा जा रहा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर ये 132 किमी की जबरदस्त रेंज देती है।

पढ़ें :- OLA Gig and S1 Z Series : OLA ने लॉन्च किया किफायती E Scooter , फीचर्स और रेंज के हिसाब से पैसा वसूल  

इसे 89,600 रुपए की (एक्स-शोरूम) कीमत पर बाजार में पेश किया गया है। इसके साथ ही बैटरी स्टोरी ई स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें लुकास टीवीएस इलेक्ट्रिक मोटर और कंट्रोलर दिया गया है।

यह 3.1kWh बैटरी पैक के साथ आता है जो 132km की रेंज देती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बैटरी स्टोरी को भारत में FAME II सब्सिडी मिलेगी। इसका मतलब है कि इसकी कीमत भविष्य में 89,600 रुपए से कम हो सकती है।

 

पढ़ें :- Honda Activa E and QC1: होंडा ने भारतीय बाजार के लिए एक्टिवा ई और क्यूसी 1 का किया अनावरण , जानें डिजाइन और फीचर्स
Advertisement