पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
खबरों के अनुसार, खुद का बचाव करते हुए, सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया (Celebi Airport Services India) ने कहा कि यह “वास्तव में एक भारतीय उद्यम” है जिसका नेतृत्व और प्रबंधन भारतीय पेशेवरों द्वारा किया जाता है, और “किसी भी मानक से तुर्की संगठन नहीं है”।
पिछले कुछ दिनों में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के मद्देनजर तुर्की के यात्रा बहिष्कार और भारत में तुर्की की कंपनियों की मौजूदगी की समीक्षा के लिए आवाज उठ रही है। पिछले हफ़्ते भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव (Military conflict between India and Pakistan)के दौरान अंकारा द्वारा इस्लामाबाद को खुले तौर पर समर्थन देने के अलावा, भारत के खिलाफ़ ऑपरेशन में पाकिस्तान द्वारा तुर्की के ड्रोन का व्यापक इस्तेमाल ने भी भारत में तुर्की के प्रति नापसंदगी को और बढ़ा दिया है। कुछ हलकों से सेलेबी पर भी सवाल उठाए गए, क्योंकि कंपनी कई भारतीय हवाई अड्डों पर काम करती है, जिन्हें महत्वपूर्ण और सुरक्षा-संबंधी बुनियादी ढांचे (security-related infrastructure) का हिस्सा माना जाता है।