Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BCCI ने किया कन्फर्म, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये युवा खिलाड़ी होगा टीम का उपकप्तान

BCCI ने किया कन्फर्म, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये युवा खिलाड़ी होगा टीम का उपकप्तान

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। चोट के कारण टीम से बाहर हुए रोहित शर्मा की जगह टीम के लिए कौन उपकप्तान की भूमिका निभायेगा इसका एलान हो गया है। बीसीसीआई ने ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम का नया उपकप्तान बनाया है। बीसीसीआई(BCCI) के एक सोर्स ने बताया है कि केएल राहुल चोटिल रोहित शर्मा की जगह प्रोटियाज टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उप-कप्तानी संभालेंगे।

पढ़ें :- IND vs PAK Match: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की इस मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, PCB ने ICC के सामने रखा प्रस्ताव

रोहित की भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से कुछ समय ही मुंबई में टीम के नेट सेशन के दौरान बाएं पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और साथ ही उनके हाथ में भी चोट लग गई। भारत ‘ए’ के कप्तान प्रियांक पांचाल टेस्ट सीरीज(Test Series) के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित का ऑप्शन होंगे।

टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनने से पहले राहुल(Lokesh Rahul) को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। इसका प्रमुख पिछले उनका पिछले कुछ सालों से लगातार तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करना है। उन्होंने यह प्रदर्शन आईपीएल में भी जारी रखा है, जहां पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में जगह न बनाने के बावजूद उनके बल्ले से ढेर सारे रन निकले हैं। राेहित के न होने पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत राहुल और मयंक अग्रवाल(Mayank Agrwal) की ओपनिंग जोड़ी के साथ उतर सकता है।

Advertisement