Rohan Jaitley Next BCCI Secretary After Jay Shah : बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) को निर्विरोध आईसीसी का अगला चेयरमैन (Next ICC Chairman) चुना गया था। जिसके बाद वह 1 दिसंबर को अगले आईसीसी चेयरमैन का पदभार संभालेंगे, जिससे वह वैश्विक क्रिकेट प्रशासन के शिखर पर पहुंचने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे। हालांकि, जय शाह के बाद बीसीसीआई सचिव की कुर्सी कौन संभालेगा, इस पर काफी समय से चर्चा चली आ रही है। अब इस पर काफी हद तक तस्वीर साफ होने लगी है।
पढ़ें :- BCCI Secretary: जय शाह के बाद देवजीत सैकिया संभालेंगे BCCI सचिव की जिम्मेदारी; बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने की नियुक्ति
दरअसल, जय शाह के आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी संभालने के बाद दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली (Former Union Minister Arun Jaitley) के बेटे रोहन जेटली (Rohan Jaitley), बीसीसीआई सचिव (Next BCCI Secretary) बन सकते हैं। रोहन जेटली के नाम की चर्चा पहले भी होती रही है। इंडिया टुडे की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई सचिव बनने की रेस में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेसिडेंट रोहन जेटली सबसे आगे हैं। रोहन जेटली के अलावा गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल (Anil Patel) भी इस रेस में शामिल हैं।
हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। इससे पहले भी रोहन ने बीसीसीआई सचिव बनाए जाने के दावों को खारिज कर दिया था। लेकिन अब उन्हें बीसीसीआई सचिव पद के लिए सबसे पसंदीदा माना जा रहा है। बता दें कि दो बार दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रह चुके रोहन जेटली (Rohan Jaitley) को स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में अच्छा अनुभव है। रोहन की नेतृत्व में दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) का आयोजन हुआ है।