नई दिल्ली। भारत की महिला क्रिकेटर मिताली राज ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में इतिहास रच दिया है। मिताली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में ये उपबल्धि हासिल की है। 38 साल की मिताली इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हो गई है। वो इंटरनेशल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स ने ये कारनामा किया है। मिताली ने 35 रन बनाने के साथ ही अपने 10,000 रन पूरे किए।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
What a champion cricketer!
First Indian woman batter to score 10K international runs.
Take a bow, @M_Raj03!
@Paytm #INDWvSAW #TeamIndia pic.twitter.com/6qWvYOY9gC — BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2021
पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड; ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पछाड़ा
Heartiest congratulations Mithali on completing 1⃣0⃣,0⃣0⃣0⃣ runs in International Cricket.
Terrific achievement…
Keep going strong!pic.twitter.com/1D2ybiVaUt — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 12, 2021
पढ़ें :- Rohit Sharma Pakistan Visit: न चाहते हुए भी कप्तान रोहित शर्मा को जाना पड़ेगा पाकिस्तान; जानें- क्या है पूरा मामला
मिताली की इस उपलब्धि पर कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने रिएक्शन दिए। सचिन ने ट्वीट कर कहा, “मिताली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने पर हार्दिक बधाई। बहुत बड़ी उपलब्धि, मजबूत बने रहो”। बीसीसीआई ने ट्वीट कर के लिखा है कि व्हाट ए चैंपियन पहली भारतीय महिला क्रिकेटर जिसने दस हजार रन बनाये हैं।