Beautiful Hill Station In Summer : मौसम की तपिश से कहीं दूर हरे-भरे घास के मैदान और खूबसूरत वादियां को निहारने पर स्वर्ग के आनंद का अनुभव होता है। गर्मियों के मौसम में बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां हो जाती है और ऐसे समय प्रकृति की गोद में कुछ बिताना विशेष अनुभव होता है। जिंदगी में कुछ नया और ताजापन लाने के लिए इस मौसम में परिवार के साथ हिल स्टेशन की सैर से सुकून और ताजगी का अहसास होगा। अगर गर्मियों में बर्फ देखनी है तो पहाड़ों पर चले जाइए।देश में उत्तर से लेकर दक्षिण तक कई Hill Stations हैं जो सैलानियों के दिलों में बसते है। आप भी अभी से Hill Stations की सैर की तैयारी कर लीजिए।
पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार
लेह-लद्दाख
रेगिस्तान, पहाड़ों और मठों के लुभावने परिदृश्य के लिए प्रसिद्ध, लेह-लद्दाख गर्मियों में घूमने के लिए एक शानदार जगह है।
औली
औली, उत्तराखंड में स्थित एक और खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपने हरे-भरे घास के मैदानों और अल्पाइन जंगलों के लिए जाना जाता है।
दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल में मौजूद दार्जिलिंग एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। जहां आप गर्मियों में घूमने का प्लान बना सकते हैं। हरे-भरे चाय के बागानों के लिए फेमस ये हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।
माउंट आबू
माउंट आबू, राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो अपनी नक्की झील और दिलवाड़ा मंदिर के लिए जाना जाता है।
पढ़ें :- Tourism in winter : दुनिया भर के सैलानियों को आकर्षित करता है गुलमर्ग, पर्यटकों के लिए स्वर्ग है
इन जगहों पर मौसम अचानक बदल सकता है, इसलिए अपने साथ गर्म कपड़े, रेनकोट और अन्य जरूरी सामान ले जाएं। इन जगहों पर गंदगी न करें और प्रकृति का सम्मान करें।