उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक शानदार तस्वीर सामने आयी है। यहां एक आईएएस पति ने अपनी IPS पत्नी का प्रमोशन होने पर बैच और रेंक लगाई। यह मामला कानपुर कमिश्नरी का है।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट (Kanpur Police Commissionerate) में तैनात आईपीएस शिवा सिंह (IPS Shiva Singh) सहायक पुलिस आयुक्त से अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर प्रोन्नत हुई। इस मौके पर पुलिस आयुक्त एंव जेसीपी द्वारा कमिश्नर कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी आयोजित की गई।
IPS श्रीमती शिवा सिंह के सहायक पुलिस आयुक्त से अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर प्रोन्नत होने पर पुलिस आयुक्त एवं JCP(L/O) द्वारा कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी की गयी।CP महोदय ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दी।इस मौके पर उनके पति IAS श्री हिमांशु गुप्ता भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/DnZqDQZCri
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) January 6, 2024
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
इस दौरान आईपीएस शिवा सिंह के पति आईएएस ऑफसर हिमांशु गुप्ता ने पहुंच कर इस खुशी दोगुनी कर दी। आईपीएस शिवा सिंह (IPS Shiva Singh) के पति आईएएस ऑफसर हिमांशु गुप्ता (IAS officer Himanshu Gupta) ने उन्हें बैच पहनाया। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर ने इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि-
IPS श्रीमती शिवा सिंह के सहायक पुलिस आयुक्त से अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर प्रोन्नत होने पर पुलिस आयुक्त एवं JCP(L/O) द्वारा कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी की गयी।CP महोदय ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दी।इस मौके पर उनके पति IAS श्री हिमांशु गुप्ता भी मौजूद रहे।