Beauty secret of Pakistani actress Mahira: पाकिस्तानी एक्ट्रसों की खूबसूरती के दीवानों की कमी नहीं है। खासकर माहिरा खान की। उनकी शीशे सी चमकती स्किन उनके फैंस को आकर्षित करती है। अगर आपको लग रहा है कि वो अपनी स्किन में महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्टों को इस्तेमाल करती हैं तो आप गलत सोच रहे हैं।
पढ़ें :- Side effects of washing face with hot water: सर्दियों में चेहरा धोने के लिए कहीं आप भी तो नहीं करते गर्म पानी का इस्तेमाल, जान लें होने वाले साइड इफेक्ट्स
माहिरा खान ने अपनी ब्यूटी टिप्स शेयर किया है। माहिरा खान ने ग्लोईंग स्किन के लिए नींबू और शहद का फेसमास्क लगाने की सलाह देती है। नींबू को आधा काट लें और एक स्लाइस पर शहद को लगाकर चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़े। दस से पंद्रह मिनट तक फेसमास्क को छोड़ दें। फिर पानी से धो लें।
माहिरा खान मेकअप अप्लाई करने से पहले शीट मास्क जरुर लगाती है। स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए वो मॉइस्चराजर से पहले शीट मास्क लगाना नहीं भूलती। मेकअप से पहले स्किन को अंदर से हाइड्रेट करना बेहज जरुरी होता है।
माहिरा खान डेली सनस्क्रीन जरुर लगाती हैं। स्किन की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए सूरज की हार्मफुल किरणों से बचाना जरुरी है। इसलिए सनब्लॉक स्किन को हार्मफुल किरणों से बचाने में हेल्प करता है। माहिरा ने बताया कि स्किन पर वो बादाम का तेल का इस्तेमाल करती हैं। बादाम का तेल इतना लाइट होता है कि पोर्स को बंद नहीं करता।
पढ़ें :- Skin care: फ्रिज में रखी मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, चमक के साथ साथ निखर उठेगा चेहरा