Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. मीका दी वोटी में बनी मीका सिंह की दुल्हन फिर तोडा रिस्ता, अब आकांक्षा जल्द भोजपुरी इंडस्ट्री को भी कहेंगी बाई… जाने वजह

मीका दी वोटी में बनी मीका सिंह की दुल्हन फिर तोडा रिस्ता, अब आकांक्षा जल्द भोजपुरी इंडस्ट्री को भी कहेंगी बाई… जाने वजह

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Akanksha Puri hot pic: आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. वो भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में आने से पहले आकांक्षा मीका सिंह के स्वंयवर में नजर आईं थीं. आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वो आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं.

पढ़ें :- 970 करोड़ की ठगी मामले में SIT को नहीं मंजूर सोनू सूद का ई-मेल , 244 सवालों के साथ बुलाया दफ्तर

उनकी फोटोज पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं. आकांक्षा शो मीका दी वोटी में मीका सिंह की दुल्हन (Mika Singh’s Dulhan) बनी थीं. मगर शो के बाद दोनों का रिश्ता टूट गया. क्या पैसों के लिए उन्होंने शो किया था इसका उन्होंने जवाब दिया है.

आकांक्षा (Akanksha Puri) ने कहा कि उन्हें और मीका दोनों को ही शो के बाद काफी काम और पैसा मिला था. मैं और मीका दोनों ही मनी माइंडेड हैं. पैसा हमने बहुत कमाया है. आकांक्षा (Akanksha Puri) ने बताया कि वो और मीका आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. शो के पास उन दोनों के पास कई कॉल्स भी आए थे.


बता दें इन दिनों आकांक्षा की भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ खूब फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसे लेकर वो चर्चा में हैं. आकांक्षा ने सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव संग अपनी फिल्म की अनाउंसमेंट भी की थी. उन्होंने खेसारी के साथ कई पोस्ट भी शेयर किए हैं.


उन दोनों का एक जिम वीडियो खूूब वायरल हुआ था. बता दें आकांक्षा ने कहा है कि वो जल्द ही भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ देंगी क्योंकि इस इंडस्ट्री में पैसा नहीं है और उन्हें बहुत नुकसान होगा.

Advertisement