Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. प्रधानमंत्री बनने से पहले रुपए की कीमत पर प्रवचन देते थे, उस जुमले की हक़ीक़त आज सबके सामने : राहुल गांधी

प्रधानमंत्री बनने से पहले रुपए की कीमत पर प्रवचन देते थे, उस जुमले की हक़ीक़त आज सबके सामने : राहुल गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi government) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब मोदी सरकार (Modi government) को अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जागकर आर्थिक नीतियों में सुधार करना चाहिए। दरअसल, इतिहास में पहली बार, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले सबसे कमज़ोर यानी 80 पार हो चुका है।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

इसको लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने फेसबुक पोस्ट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि, ‘…80, 90 पूरे 100? प्रधानमंत्री बनने से पहले रूपए की कीमत पर लंबे-लंबे प्रवचन देते थे, लेकिन पीएम बनने के बाद, देश को पाखंड के ‘अमृतकाल’ में धकेल दिया है। इतिहास में पहली बार, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले सबसे कमज़ोर-80 पार हो चुका है।

रुपए की जर्जर हालत और दिशाहीन सरकार के कारनामों का भुगतान आने वाले दिनों में देश की जनता को करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘मज़बूत रूपए के लिए एक मज़बूत प्रधानमंत्री की ज़रुरत है’। उस जुमले की हक़ीक़त आज सबके सामने है। मैं भारत सरकार से फिर कह रहा हूं, अभी भी वक़्त है, अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जाग जाओ। झूठ और जुमलों की राजनीति बंद करो, और तुरंत आर्थिक नीतियों में सुधार करो। आपकी नाकामियों की सज़ा देश की आम जनता नहीं भुगत सकती।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए थे तीन काले कानून, हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं 3 संजीवनी : राहुल गांधी
Advertisement