IPL 2025 Mega Auction Ben Stokes : आईपीएल 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित होने की संभावना है। जिसमें फ्रेंचाइजी टीमों की ओर से रिलीज किए गए खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि इंग्लैंड के दिग्गज ऑल राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आईपीएल नीलामी से बाहर हो सकते हैं।
पढ़ें :- ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह समेत कई खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, लखपति से बनें करोड़पति
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के लिए अपना नाम देना नहीं चाहते हैं, क्योंकि इंग्लैंड टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है और वह अपनी टीम के आने वाले टेस्ट मैचों के लिए आईपीएल 2025 छोड़ सकते हैं। हालांकि, स्टोक्स या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से इस पर अभी तक को आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।
बैन से बचना चाहते हैं बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स आखिरी बार आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन, उन्होंने 2024 के सीजन से नाम वापस ले लिया था। अब स्टोक्स उनके आईपीएल नीलामी से बाहर होने का कारण बीसीसीआई का नया नियम भी हो सकता है। नए नियम के अनुसार, अगर कोई भी खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में बिकने के बाद नाम वापस लेता है तो उस पर दो सीजन के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि आईपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमें मोटी रकम खर्च करके विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ती रही हैं, लेकिन नीलामी में बिकने के बाद कई खिलाड़ी नाम वापस ले लेते थे, जिसकी वजह से टीमों को नुकसान होता था। लिहाजा बीसीसीआई ने ऐसे खिलाड़ियों पर दो साल के प्रतिबंध का नया नियम लाया है।