Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of applying curd on face: स्किन की तमाम समस्याओं को दूर करके चेहरे पर निखार लाता है कच्चे दूध का दही

Benefits of applying curd on face: स्किन की तमाम समस्याओं को दूर करके चेहरे पर निखार लाता है कच्चे दूध का दही

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of applying curd on face:बारिश और गर्मी की वजह से चेहरे की चमक खो गई है। तो इस निखार को दोबारा वापस लाने के लिए कच्चे दूध का दही आपकी मदद कर सकता है। दही स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज करता है। चेहरे की रंगत को निखारता है।

पढ़ें :- Wrinkle Problem: चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल तेल

साथ ही स्किन को हेल्दी रखता है। इसके अलावा स्किन की गहराइ से सफाई करता है। प्रोटीन और विटामिन त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं। ऐसे ही बहुत सारे लाभ आपको दही से मिलते हैं, जिन्हें आप चेहरे पर लगाकर अपनी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकते हैं।

दही चेहरे को खूबसूरत बनाता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को हाइड्रेट करता है और नमी बनाए रखता है, जिससे स्किन मुलायम और चमकदार बनी रहती है। दही और कच्चा दूध टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं और स्किन को प्राकृतिक निखार प्रदान करते हैं।

दही की ठंडी तासीर गर्मियों में स्किन को ठंडक पहुंचाती है, जिससे स्किन की जलन और लालिमा कम होती है।दही में पाए जाने वाला लैक्टिक एसिड एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जिससे डेड स्किन सेल्स हटती हैं और स्किन की रंगत निखरती है।

पढ़ें :- Skin Care: स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाकर निखार लाता है तुलसी का पत्ता, घर में ऐसे बनाएं तुलसी से फेसपैक,टोनर और जेल
Advertisement