Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of Bran of flour: क्या आप भी आटा चालने के बाद फेंक देती है उसकी चोकर, इसके फायदे जानकर रह जाएंगी हैरान

Benefits of Bran of flour: क्या आप भी आटा चालने के बाद फेंक देती है उसकी चोकर, इसके फायदे जानकर रह जाएंगी हैरान

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Benefits of Bran of flour: रोटी बनाने से पहले आटे को चाला जाता है। चाले हुए आटे से निकलने वाला भूसा या फिर चोकर अक्सर लोग फेंक देते है। दरअसल यह चोकर गेहूं का छिलका होता है। जिसमें कई तरह के पोषक तत्व पाये जाते है।जो शरीर के लिए आवश्यक होते है। चोकर पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है।

पढ़ें :- UP News : योगी कैबिनेट विस्तार की तैयारी! मंत्रिमंडल में इन चेहरों को मिल सकता है मौका

Image Source Google

एक शोध के अनुसार गेंहू का भूसा या चोकर में अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है। फाइबर पाचन में हेल्प करता है और मल को नर्म करके मल त्याग की प्रक्रिया को आसान बनाता है। गेहूं का चोकर दिल की सेहत को भी बेहतर कर सकता है।

विशेषज्ञों के अनुसार लो कैलोरी फूड होने के साथ गेहूं का चोकर में पाये जाने वाले डायट्री फाइबर हेल्प करता है। दिल की सेहत के लिए हानिकारक बढ़े हुए ट्राइग्लिसराइड को घटाने में हेल्प करता है।

गेहूं में फाइबर होने के कारण कब्ज, पेट दर्द, गैस जैसी कई दिक्कतों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।
आटे से निकलने वाले भूसे या चोकर के फायदों को जानने के बाद फेंकने से पहले सौ बार सोचेंगे आप गेहूं के चोकर में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कैल्शियम,आयरन, मैग्निशियम, पोटैशियम और मैगनीज जैसे कई पोषक तत्व पाये जाते है।

Advertisement