Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of eating cloves: पूजा में इस्तेमाल होने वाली यह चीज हैं बड़े काम की, खाने से शुगर होती हैं कट्रोल

Benefits of eating cloves: पूजा में इस्तेमाल होने वाली यह चीज हैं बड़े काम की, खाने से शुगर होती हैं कट्रोल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

लौंग का इस्तेमाल सिर्फ भगवान को प्रसन्न करने के लिए पूजा में ही नहीं बल्कि खाने में खुशबू और स्वाद के लिए भी किया जाता है। वहीं लौंग का सेवन करने से शरीर को कई लाभ मिलते है साथ ही कई बीमारियों से भी छुटकारा दिलाती है।

पढ़ें :- फेस्टिवल सीजन में लगातार खा रहे हैं पूड़ी पनीर और पकवान, तो फिट रहने के लिए शरीर को ऐसे करें डिटॉक्स

डायटीशियन के अनुसार डायबिटीज के मरीजों को अपने रेगुलर डाइट में लौंग का सेवन जरुर करना चाहिए। इसका सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन किया जा सकता है।डायबिटीज के रोगियों के लिए लौंग वरदान है। लौंग में एंटीडायबिटीक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाये जातेहै। यह शुगर के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

लौंग में डायबिटीज विरोधी गुण पाए जाते हैं, यही कारण है कि लौंग के तेल का सेवन करने से इंसुलिन और ग्लूकोज रिस्पॉन्स मैकेनिज्म में इजाफा होता है। इस गरम मसाले में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट पैंक्रियाज के काम को ऑप्टिमाइज करने में हेल्प करते हैं।

पैंक्रियाज हमारे शरीर का एक बेहद अहम अंग है जिसके जरिए इंसुलिन का प्रोडक्शन होता है। इसलिए जो मधुमेह के रोगी लौंग का सेवन रोजाना करते हैं, उनको शुगर लेवल मेंटेन करने की फिक्र नहीं होती

इसके लिए एक चम्मच लौंग को बारीक पीस लें । अब इस पाउडर को एक कप पानी में डालें और करीब 10 मिनट तक उबालें। ब्वॉइल होने पर इसमें आधा चम्मच चाय का पाउडर डालें और थोड़ी देर तक छोड़ दें। अब इस लिक्विड को छान लें और इसके ठंडे होने का इंतजार करें। अब इस तरल पदार्थ को पिएं और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करें।

पढ़ें :- Health Care: Festival Season में खूब खाया तला भुना और मसालेदार खाना, पेट में जलन, और एसिडिटी से हैं परेशान, तो फॉलो करें टिप्स
Advertisement