Benefits of Peppermint Oil: पिपरमिंट खाने में ठंडी ठंडी लगती है। इसका सेवन करने से पेट की खराबी को सही करता है, सिरदर्द में आराम पहुंचाता है और मुंह के कीटाणु को मारने में मदद करता है। ऐसे ही पिपरमिंट ऑयल स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलता है। आज हम आपको पिपरमिंट ऑयल (Peppermint Oil) को चेहरे पर लगाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक
गर्मियों में कई लोगो को चेहरे पर अधिक पसीना आता है। जिसकी वजह से स्किन ऑयली हो जाती है। स्किन से अतिरिक्त ऑयल को कम करने के लिए पिपरमिंट ऑयल इस्तेमाल किया जाता है।
इसके अलावा अगर स्किन में किसी तरह की इचिंग हो रही है यह आराम पहुंचाता है। पिपरमिंट ऑयल (Peppermint Oil) में एंटी माइक्रोबियल गुण होता हैं, जो त्वचा के इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा पर होने पर होने वा ली खुजली की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है।
पिपरमिंट ऑयल (Peppermint Oil) में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा से बैक्टीरियो को दूर करने का काम करता है। इसकी वजह से आपकी त्वचा पर मुंहासे का कारण बनने वाले बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं। पिपरमिंट ऑयल का नियमित इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पिंपल्स और मुंहासों से मुक्त बनती है।
गर्मी में अधिकतर लोगों की त्वचा का रंग काला हो जाता है। आप त्वचा के रंग को निखारने के लिए पिपरमिंट ऑयल (Peppermint Oil) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल में विटामिन सी उच्च मात्रा में पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा के रंग को निखारने में सहायक होते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे का रंग एक समान बनता है और चेहरे पर प्राकृतिक निखार आने लगता है।
पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा
इसमें मौजूद विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व त्वचा की झुर्रियों को दूर करने में सहायक भूमिका निभाते हैं। रोज रात में इस ऑयल को चेहरे पर लगाकर मसाज करने से कुछ ही दिनों में त्वचा में कसाव आने लगता है और झुर्रियां साफ हो जाती हैं।