Best Battery For Inverter: गर्मी और बारिश के मौसम में काफी ज्यादा बिजली कट होती है, ऐसे में इलेक्ट्रिसिटी शॉर्टेज की समस्या के समाधान के रूप में एक बेहतर विकल्प इन्वर्टर (Inverter) है। बिजली कटने (Power cut) के समय इन्वर्टर आपके इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स (Electric Products) को पावर सप्लाई करता है। अगर आप भी इन्वर्टर का इस्तेमाल करते हैं, आपको पता होना चाहिए कि इन्वर्टर के लिए बैटरी सबसे जरूरी पार्ट है और इसमें कैसी बैटरी का इस्तेमाल होना चाहिए? जिससे आपको लंबे समाय तक कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े और इन्वर्टर की परफोर्मेंस बेहतर बनी रहे।
पढ़ें :- Airtel Network Down : यूजर्स परेशान, काम नहीं कर रहीं ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं
इन्वर्टर के लिए बेस्ट बैटरी
लेड एसिड बैटरी (Lead-acid Battery) : यह इन्वर्टर में इस्तेमाल होने वाली सबसे आम बैटरी हैं। यह रिचार्जेबल होने के साथ-साथ बड़ी मात्रा में करंट जनरेट करती है। इस बैटरी का वजन काफी हल्का होता है और यह सबसे किफायती भी होती हैं। इस बैटरी की लाइफ आमतौर पर 3-4 साल तक हैं, लेकिन इन्हें नियमित रखरखाव की आवश्यकता होती है। लेड एसिड बैटरी के इलेक्ट्रोलाइट लेवल और टॉपिंग की नियमित रूप से जांच की जानी चाहिए, यह चार्जिंग और डिस्चार्जिंग के दौरान हानिकारक गैसें भी छोड़ती है। ऐसे में इस बैटरी को घर में एक अच्छी हवादार जगह पर लगाना चाहिए।
मेंटेनेंस फ्री बैटरी (Maintenance Free Battery) : यह सील्ड लेड एसिड बैटरियां होती हैं, जिन्हें इलेक्ट्रोलाइट स्तर की जांच और टॉपिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। लीड एसिड बैटरी की तुलना में यह बैटरी अधिक सुरक्षित होती हैं। हालांकि सामान्य लीड एसिड बैटरी की तुलना में इनकी कीमत ज्यादा है और इन बैटरी की लाइफ भी कम होती है।
ट्यूबलर बैटरी (Tubular Battery) : यह सबसे लोकप्रिय और कुशल इन्वर्टर बैटरी हैं। उनके पास एक जटिल डिजाइन, ज्यादा एफिशियंसी, लंबी लाइफ होती है। हालांकि इनकी कीमत बाकी बैटरियों की तुलना में काफी ज्यादा है।